गैस एजेंसी कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद आत्महत्या; परिजनों ने NH पर लगाया चक्का जाम, पुलिस जांच में जुटी

नरसिंहपुर। जिले में गैस एजेंसी के दो कर्मचारियों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब एक युवक ने परेशान होकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम हटवाया गया।
मारपीट के बाद जहर खाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पांजरा निवासी दशरथ रजक का गैस एजेंसी संचालक/कर्मचारी बद्री प्रसाद ठाकुर से बीते दिनों किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान दशरथ के साथ मारपीट की गई और उसे जहर खिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
जहरीला पदार्थ सेवन करने के बाद दशरथ को पहले नरसिंहपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। तबियत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने किया NH पर चक्का जाम
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने नरसिंहपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटवाया जा सका।
पुलिस जाँच में जुटी
स्टेशनगंज पुलिस के अनुसार,
“घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”







