जबलपुर में विश्वासघात: नरसिंहपुर जिले के करेली की नौकरानी ने उड़ाए ₹12.70 लाख के जेवर, सुनार समेत गिरफ्तार
जबलपुर के संजीवनी नगर में बड़ा चोरी का खुलासा, नरसिंहपुर जिले के करेली की नौकरानी ने घर से ₹12.70 लाख के जेवर चोरी कर सुनार को बेचे। सीसीटीवी से खुला राज, पुलिस ने नौकरानी और ज्वेलर को किया गिरफ्तार।

जबलपुर।
संजीवनी नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है, जहां घर में काम करने वाली नरसिंहपुर जिले के करेली की रहने वाली नौकरानी ने ही लाखों रुपये के जेवर चोरी कर विश्वासघात कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकरानी और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में करीब ₹12 लाख 70 हजार के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होना सामने आया है।
ऐसे हुआ खुलासा
फरियादी मयंक सिंह ठाकुर, निवासी नवनिवेश कॉलोनी गंगानगर ने थाना संजीवनी नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी पत्नी नेहा ठाकुर अपनी बीमार सास की देखभाल के लिए मनीषा कहार नामक महिला को नौकरानी के रूप में रखा था। घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सूटकेस और अलमारी से धीरे-धीरे गायब होने लगे, जिससे परिजनों को शक हुआ।
संदेह के आधार पर घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। फुटेज में साफ तौर पर नौकरानी मनीषा कहार अलमारी और सूटकेस खोलकर जेवर चुराते हुए दिखाई दी।
42 से अधिक जेवर किए थे चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नौकरानी ने
- मंगलसूत्र
- सोने के हार
- अंगूठियां
- बाली-टॉप्स
- चांदी की पायल
सहित बड़ी मात्रा में आभूषण चोरी किए थे, जिनकी कुल कीमत करीब ₹12.70 लाख आंकी गई है।
सुनार को बेच दिए चोरी के जेवर
पूछताछ में आरोपी मनीषा कहार (निवासी करेली, नरसिंहपुर) ने कबूल किया कि उसने चोरी किए गए जेवर एकता मार्केट, गौर स्थित विपिन ज्वेलर्स में सुनार विपिन उर्फ अभिषेक सोनी को बेच दिए थे। पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब 70 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी पी.डी. द्विवेदी, उपनिरीक्षक विनोद द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक कुंजीलाल मेहरा सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी नौकरानी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, जबकि सुनार को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है।
बड़ा सवाल
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि घरों में काम करने वाले कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच कितनी जरूरी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे भी जारी है और यदि अन्य तथ्य सामने आते हैं तो और कार्रवाई की जाएगी।







