संघटन सृजन अभियान को मिली रफ्तार: वीजासेन मंडलम के कामथ वार्ड में कांग्रेस वार्ड समिति का गठन
गाडरवाड़ा में संगठन सृजन अभियान के तहत वीजासेन मंडलम के कामथ वार्ड में कांग्रेस वार्ड समिति का गठन हुआ। वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

गाडरवाड़ा।
कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे संघटन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जी पटेल के निर्देशानुसार एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवाड़ा अध्यक्ष श्री सतीश जी सैनी के नेतृत्व में वीजासेन मंडलम के अंतर्गत कामथ वार्ड में कांग्रेस वार्ड समिति का गठन किया गया।
इस संगठनात्मक कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री जिनेश जी जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री शिवकुमार जी नीखरा, श्री अवधेश जी रूसिया, श्री अशोक जी मंगलानी, श्री प्रदीप जी शर्मा, कपिल जी शर्मा, श्री दीपक जी शर्मा, श्री अनूप जी शर्मा, श्री मोनू जी झिरा, श्री संजय जी कौरव, श्री भूपेंद्र जी कौरव एवं श्री अर्जुन जी राजपूत के सानिध्य में समिति का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य वार्ड स्तर पर कांग्रेस को सशक्त करना, सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देना और जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाना है। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आमजन, किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों की आवाज रही है और संगठन की मजबूती से जनहित के मुद्दों को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष सतीश जी सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित कर संगठन को मजबूत करें। वहीं वरिष्ठ नेताओं ने नवगठित वार्ड समिति को बधाई देते हुए संगठनात्मक अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया।
वार्ड समिति के गठन से कामथ वार्ड में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिली है और आगामी चुनावी एवं जनआंदोलनों के लिए संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।







