ब्लॉक कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन, 77वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि; मनरेगा बचाव को लेकर शांतिपूर्ण धरना
गाडरवारा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मनरेगा बचाव को लेकर कांग्रेसजनों ने शांतिपूर्ण धरना भी दिया।

गाडरवारा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल झंडा चौक, पुरानी गल्ला मंडी में संपन्न हुआ, जहां कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जिनेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच. वी. रफीक, रवि शेखर जायसवाल, सुनील सोनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता जायसवाल सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गांधी जी भारत की आत्मा हैं – कांग्रेस नेता

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत की आत्मा हैं। उनके सत्य, अहिंसा और न्याय के आदर्श आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। गांधी जी के विचार एक विकसित, समरस और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान देश के लिए शहीद हुए सभी वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को नमन किया गया।
मनरेगा बचाव को लेकर शांतिपूर्ण धरना

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरानी गल्ला मंडी परिसर में मनरेगा बचाव के तहत शांतिपूर्ण धरना दिया गया। कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा को कमजोर किए जाने के प्रयासों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे ग्रामीण रोजगार और गरीबों की आजीविका से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना बताया।
इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
धरना एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल साहू, उमा गुप्ता, विनोद नीखरा, विनोद ठाकुर, शरद ठाकुर, अनिल सोनी, प्रभात कुशवाहा, राधेश्याम सराठे, हंसू राय, संजय कौरव, हसन रफीक, आयुष जैन, विशाल अग्रवाल, हर्षित साहू, कन्हैया श्रीवास सहित महिला कांग्रेस से श्रीमती प्रीति मालवी, श्रीमती साहू एवं सुश्री सत्यवती चौधरी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन अवधेश रूसिया द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन अनिल साहू ने किया।







