स्नेह मिलन समारोह में वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान, गौरवपूर्ण वृद्धावस्था पर हुआ विचार-मंथन
गाडरवारा के प्रभु उपवन भवन में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। गौरवपूर्ण वृद्धावस्था, अनुभवों की महत्ता और सामाजिक योगदान पर हुआ प्रेरणादायक विचार-विमर्श।

गाडरवारा। नगर के प्रभु उपवन भवन, लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में “गौरवपूर्ण वृद्धावस्था एवं सम्मान” विषय पर आधारित वरिष्ठ नागरिकों का स्नेह मिलन समारोह भव्य एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव, योगदान और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी बसंत डागा, पेंशनर समाज अध्यक्ष महेश नेमा, रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, कदम संस्था अध्यक्ष अजय खत्री, सीनियर एडवोकेट एच. वी. रफीक, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आर. सी. जैन सहित नगर के अनेक वरिष्ठ नागरिक एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

वरिष्ठजनों की सहभागिता से कार्यक्रम हुआ भावनात्मक
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से नई पीढ़ी को सही दिशा मिलती है।
वृद्धावस्था अनुभवों की खान : वंदना बहन
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वंदना बहन ने “वृद्धावस्था अनुभवों की खान” विषय पर दिव्य, प्रेरणादायक एवं आत्मिक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था जीवन का वह स्वर्णिम चरण है, जहां व्यक्ति के पास अनुभव, संयम और आत्मिक शक्ति का विशाल भंडार होता है, जो समाज के लिए पथप्रदर्शक सिद्ध होता है।

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन
कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी अवनी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में प्रस्तुत मनमोहक नृत्य से हुई, जिसे उपस्थितजनों ने तालियों की गूंज के साथ सराहा। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अतिथियों ने व्यक्त किए विचार
कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने अपने संक्षिप्त वक्तव्यों में वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को समाज की अमूल्य पूंजी बताते हुए उनके सम्मान को समय की आवश्यकता बताया।

प्रभु वरदान व प्रसाद से किया गया सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं अतिथियों को प्रभु वरदान एवं प्रभु प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह स्नेह मिलन समारोह आपसी अपनत्व, सम्मान और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उपस्थित सभी लोगों के लिए स्मरणीय रहा।







