नगर महारानी खेड़ापति प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धा, भक्ति और आस्था के संग होगा भव्य आयोजन

गाडरवारा।
नगर की अधिष्ठात्री, जन-जन की आराध्या महारानी खेड़ापति के पावन प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर नगर में दो दिवसीय खेड़ापति प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संपूर्ण नगर भक्तिरस में सराबोर रहेगा और माता के दरबार में श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति देखने को मिलेगी।
30 जनवरी 2026 | शुक्रवार
प्रातः 9:00 बजे से
🔹 101 औषधियों से महामंगल अभिषेक
🔹 सहस्त्र पुष्प अर्चन एवं कुमकुम अर्चन
🔹 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना
📍 स्थान:
महारानी खेड़ापति का दरबार, गाडरवारा
31 जनवरी 2026 | शनिवार
🔹 महाभोग अर्पण
🔹 भव्य महाआरती
🔹 विशाल भंडारा (प्रसादी वितरण)
समय:
दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक
आयोजकों के अनुसार, यह महोत्सव नगर की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना के साथ आयोजित किया जा रहा है। महाआरती एवं भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे परिवार सहित पधारकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस पावन आयोजन का आयोजन एवं संरक्षण महामाई खेड़ापति के दिव्य आशीर्वाद से संपन्न होगा।
नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से सादर निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
निवेदक:
नगर महारानी खेड़ापति मंदिर ट्रस्ट, गाडरवारा







