30 जनवरी को गाडरवाड़ा में कांग्रेस का कार्यक्रम: गांधी जी को श्रद्धांजलि, मनरेगा को लेकर शांतिपूर्ण धरना

गाडरवाड़ा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवाड़ा द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2026 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडा चौक पर प्रातः 10:50 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी। इसके पश्चात जवाहर गंज में प्रातः 11:15 बजे मनरेगा को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में
ब्लॉक, मंडल, सेक्टर प्रभारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन महात्मा गांधी के विचारों को स्मरण करने और ग्रामीण मजदूरों से जुड़े मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लोकतांत्रिक एवं अहिंसक तरीके से अपनी बात रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है।







