खेलमध्य प्रदेश

सनातन कप प्रीमियम लीग: सिवनी मालवा में खेल संस्कृति का परिपक्व और ऐतिहासिक आरंभ

आईपीएल की अवधारणा पर आधारित आयोजन में अनुशासन, उत्साह और उत्कृष्ट प्रबंधन का दुर्लभ समन्वय

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

सिवनी मालवा।
सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र ने एक ऐसे आयोजन का साक्षी बनकर स्वयं को गौरवान्वित किया है, जो केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं, बल्कि क्षेत्रीय खेल चेतना के परिपक्व विकास का प्रतीक बनकर उभरा है। जेल रोड, लोकर तलाई नाका, खरार मार्ग स्थित मैदान पर आयोजित सनातन कप प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिस गरिमा, सुव्यवस्था और उत्साह के साथ हुआ, उसने इसे भविष्य के लिए एक मिसाल बना दिया।

आईपीएल तर्ज पर पेशेवर आयोजन

आईपीएल की अवधारणा पर आधारित इस प्रतियोगिता के सूत्रधार भाजपा युवा नेता रोहित कुचबंदिया हैं, जिनकी दूरदृष्टि, संगठन क्षमता और नेतृत्व ने आयोजन को प्रारंभ से ही एक पेशेवर स्वरूप प्रदान किया। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

सनातन कप

उनके साथ इंजीनियर मनीष यदुवंशी, अनुज वर्मा ‘दादू’, पिंटू राठौर, नितिन सोनी, बंटी राठौर सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।

युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने वाला आयोजन

अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने सनातन कप को युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने वाला आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मसंयम और सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने आयोजक रोहित कुचबंदिया एवं उनकी पूरी टीम की खुले मंच से प्रशंसा करते हुए इसे सिवनी मालवा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

मैदान पर दिखा क्रिकेट का रोमांच

टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में गौसेवा इलेवन और बैराखेड़ी टीम आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर गौसेवा इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैराखेड़ी टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 68 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे गौसेवा इलेवन ने संतुलित बल्लेबाजी के दम पर सात ओवर में हासिल कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

दूसरे मुकाबले में पिपलिया इलेवन और गौर इलेवन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। पिपलिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। जवाब में गौर इलेवन ने शानदार रणनीति और आत्मविश्वास के साथ आठवें ओवर में लक्ष्य हासिल कर अगले चरण में जगह बना ली।

सुनियोजित प्रबंधन की सराहना

पूरे आयोजन में समिति सदस्यों भोलू कुचबंदिया, बबलू कुचबंदिया, सौरभ महोरिया, शुभम कुचबंदिया सहित अनेक युवा साथियों की सक्रिय भूमिका रही। मैदान की व्यवस्था, खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाएं तथा अनुशासनपूर्ण संचालन ने उत्कृष्ट प्रबंधन की छाप छोड़ी।

खेल, संस्कार और संगठन का संगम

सनातन कप प्रीमियम लीग ने यह सिद्ध कर दिया कि जब युवा नेतृत्व को अवसर और मार्गदर्शन मिलता है, तो वह खेल को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज निर्माण का सशक्त माध्यम बना सकता है।
सिवनी मालवा में यह आयोजन लंबे समय तक स्मरण किया जाएगा—एक ऐसे प्रयास के रूप में, जिसने खेल, संस्कार और संगठन को एक ही मंच पर साकार कर दिया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!