मां नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जगह-जगह भंडारों का आयोजन

संवाददाता पूजा मालवीय
करेली/बरमान |
मां नर्मदा जयंती के अवसर पर करेली से बरमान तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। शनिवार से ही नर्मदा भक्त पदयात्रा करते हुए बरमान स्थित ब्रह्मांड घाट की ओर रवाना होने लगे। सड़कों पर “नर्मदे हर” के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए करेली बस्ती से बरमान जाने वाले मुख्य मार्ग तक जगह जगह भंडारे लगाए गए। इन भंडारों में चाय-बिस्कुट, साबूदाना खिचड़ी, केला, कॉफी, मूंगदाल खिचड़ी, सूजी हलवा, कढ़ी-चावल, सब्जी-पूरी, मुंगोड़ी, मिक्स खिचड़ी, रसगुल्ला तथा पानी पाउच आदि का वितरण किया गया।
इंकलाब ग्रुप बजरंग चौक द्वारा रात से लगातार कढ़ी-चावल और पूड़ी का भंडारा चलता रहा, वहीं शिवधाम सेवा समिति, बिजली कॉलोनी ने मिक्स खिचड़ी का बड़े स्तर पर वितरण किया।
छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, लखनादौन सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालु माता नर्मदा की चुनरी लेकर पैदल यात्रा करते हुए पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र की ओर बढ़ते रहे। हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे इस बार भीड़ पहले से कहीं अधिक नजर आई।
भीड़ अधिक होने के कारण कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई। बरमान में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।
बढ़ती भीड़ को संभालने में प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी। आने वाले वर्षों को देखते हुए पहले से बेहतर और ज्यादा सुविधाओं की जरूरत महसूस की जा रही है।







