काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक यूनुस हुसैन का खेलो एमपी यूथ वॉलीबॉल में निर्णायक के रूप में चयन
गाडरवारा के काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक यूनुस हुसैन का खेलो एमपी यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय निर्णायक के रूप में चयन।

गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के लिए यह गर्व का विषय है कि काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक यूनुस हुसैन का चयन खेलो एमपी यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक (रेफरी) के रूप में किया गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 28 से 30 जनवरी तक टीटी नगर, भोपाल में आयोजित की जाएगी, जहां वे निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यूनुस हुसैन लंबे समय से काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेल शिक्षक के रूप में बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
पहले भी निभा चुके हैं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी
यह पहला अवसर नहीं है जब यूनुस हुसैन को यह सम्मान मिला हो। इससे पूर्व भी वे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गाडरवारा में आयोजित राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में निर्णायक (रेफरी) की भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। उनके निष्पक्ष और सटीक निर्णयों की सराहना खेल जगत में लगातार होती रही है।
रेफरी बोर्ड और वॉलीबॉल संघ ने जताया भरोसा
उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए मध्यप्रदेश वॉलीबॉल रेफरी बोर्ड के चेयरमैन श्री प्रेमनारायण ठाकुर, श्री प्रणव मजूमदार, श्री मृदुलेश दुबे, श्री मनीष कटारे, श्री संतोष सिंह राजपूत एवं मध्यप्रदेश वॉलीबॉल संघ के सचिव एवं वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष श्री हरिसिंह चौहान द्वारा यह निर्णय लिया गया कि गाडरवारा से श्री यूनुस हुसैन को खेलो एमपी यूथ प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय रेफरी के रूप में चयनित किया जाए।
संस्था परिवार ने दी बधाई
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री रामकुमार काबरा, संचालक महोदय, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण ने यूनुस हुसैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







