गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से संचालित अहातों पर चला प्रशासन का डंडा
नवागत एसडीओपी के नेतृत्व में शहरभर में औचक निरीक्षण, अहाता संचालकों में मचा हड़कंप

गाडरवारा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में अहाता संस्कृति पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद गाडरवारा शहर में चोरी-छिपे संचालित हो रहे अवैध अहातों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। नवागत एसडीओपी ललित डागुर और थाना प्रभारी बिक्रम रजक के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण करते हुए नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे अहातों को तत्काल बंद करवा दिया।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ शराब दुकानों के आसपास बैठकर शराब पिलाने का अवैध धंधा फिर से शुरू हो गया है।
कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे एसडीओपी
कार्यभार संभालते ही एसडीओपी ललित डागुर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।
इसी के तहत पुलिस टीम ने शहर की विभिन्न शराब दुकानों के आसपास दबिश दी, जहां अहाते संचालित होने की गोपनीय सूचना मिल रही थी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने अवैध रूप से रखी कुर्सी-टेबल, टीन शेड और अन्य सामान हटवाया और अहातों को बंद कराया।
नई आबकारी नीति की उड़ाई जा रही थीं धज्जियां
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों पर बैठकर शराब पीने की व्यवस्था को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद गाडरवारा के कुछ क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर अहाते संचालित किए जा रहे थे।
इन अवैध अहातों के कारण न सिर्फ कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो रही थी, बल्कि आसपास के रहवासियों और राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शाम होते ही शराब दुकानों के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता था, जिससे माहौल असुरक्षित हो जाता था।
अवैध संचालकों में मचा हड़कंप
पुलिस की अचानक की गई इस कार्रवाई से अवैध अहाता संचालकों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर पुलिस को देखकर संचालक मौके से भागते नजर आए। पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अहाता संचालित करते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना और लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने की पुलिस की सराहना
पुलिस प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों ने खुलकर स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि अवैध अहातों के कारण क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था और महिलाओं व बच्चों का शाम के समय निकलना मुश्किल हो गया था।
स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस की इस सक्रियता से शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहेगा और अवैध गतिविधियों पर स्थायी रूप से रोक लगेगी।
स्पष्ट संदेश: आगे भी नहीं बख्शे जाएंगे नियम तोड़ने वाले
पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। आने वाले दिनों में भी अवैध अहातों, नशे से जुड़ी गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







