मां-बेटी आत्महत्या मामला: दहेज प्रताड़ना से हुई मौत, करेली पुलिस ने किया खुलासा, पति-सास-ससुर गिरफ्तार
नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र में मां-बेटी की मौत का मामला दहेज हत्या निकला। पति, सास और ससुर गिरफ्तार। पोस्टमार्टम और जांच में हुआ बड़ा खुलासा।

करेली/नरसिंहपुर।
नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदसा में 18 जनवरी को हुई मां-बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या माने जा रहे इस प्रकरण को अब दहेज प्रताड़ना से हुई दहेज मृत्यु करार दिया गया है। पुलिस ने मृतका के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों से खुलासा
करेली पुलिस को 18 जनवरी को सूचना मिली थी कि ग्राम कोदसा निवासी मुस्कान पटेल और उनकी तीन वर्षीय बेटी यशस्वी ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से परिस्थितिजन्य एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए। मां-बेटी के शवों का डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया।
मायके पक्ष ने लगाए थे दहेज प्रताड़ना के आरोप
जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। परिजनों के बयान, तकनीकी साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज प्रताड़ना के कारण हुई मौत है।
पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
करेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में—
- पति: भूपेंद्र पटेल
- ससुर: जुगराज पटेल
- सास: ममता बाई पटेल
(सभी निवासी ग्राम कोदसा) शामिल हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80(2), 85, 3(5) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता और गंभीरता से की गई है और आगे भी कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।







