संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत पीएम श्री शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में लर्नर लाइसेंस शिविर आयोजित

संवाददाता रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के निर्देशानुसार संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को शासकीय सेवाओं का लाभ सहज रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा पीएम श्री शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ परिसर में लर्नर लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में परिवहन विभाग के सहयोग से महाविद्यालय के 30 से अधिक विद्यार्थियों को लर्नर लाइसेंस प्रदान किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर नियमानुसार ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
कॉलेज परिसर में मिली सुविधा, विद्यार्थियों में उत्साह
शिविर के आयोजन से विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर में ही लर्नर लाइसेंस बनने की सुविधा मिली, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संकल्प से समाधान अभियान की सराहना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
भविष्य में भी होंगे ऐसे शिविर
जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के संकल्प से समाधान शिविरों के आयोजन किए जाने की जानकारी दी गई, ताकि आमजन एवं विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय सेवाओं का लाभ सरल एवं सुगमता से प्राप्त हो सके।







