अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप संपन्न
फाइनल में दिल्ली ने प्रयागराज को 1 रन से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

गाडरवारा। स्थानीय रुद्र मैदान पर लाईन्स क्रिकेट क्लब गाडरवारा के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता – विधायक कप का भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबला दिल्ली और प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज को 1 रन से पराजित कर विधायक कप अपने नाम किया।

फाइनल मैच का पूरा रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम ने शानदार संघर्ष किया, लेकिन 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी।
अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
रुद्र मैदान पर हजारों दर्शकों ने इस हाई-वोल्टेज फाइनल मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

समापन समारोह में अतिथियों के विचार
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि—
खेल शारीरिक ही नहीं, मानसिक विकास का भी सशक्त माध्यम है। खेल से आत्मविश्वास, टीमवर्क और तनावमुक्त जीवन की सीख मिलती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह के विशेष सहयोग से गाडरवारा में लगातार अखिल भारतीय स्तर के खेल आयोजन हो रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जहां हर गेंद पर मैच का रुख बदल सकता है। हार-जीत से अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण होती है।

गाडरवारा बनेगा खेलों का केंद्र
भाजपा जिला अध्यक्ष राम स्नेही पाठक ने कहा कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, मित्रता और सम्मान की भावना सिखाता है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गाडरवारा में खेल सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
पुरस्कार वितरण का विवरण
- 🥇 विजेता टीम दिल्ली – ₹2 लाख नगद एवं ट्रॉफी (कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा प्रदत्त)
- 🥈 उपविजेता टीम प्रयागराज – ₹1 लाख नगद एवं ट्रॉफी (समाजसेवी योगेंद्र दिनेश मालपानी द्वारा प्रदत्त)
- 🎯 फाइनल मैन ऑफ द मैच – फरजान अली
- 🌟 मैन ऑफ द सीरीज – विनायक सिंह (₹21,000 नगद)
विशेष पुरस्कार (कमल कोचर स्मृति)
- बेस्ट दर्शक – प्रभु दयाल रजक
- बेस्ट कैच – अजय यादव
- बेस्ट बॉलर – हर्ष नारायण तिवारी
- बेस्ट बैट्समैन – अंशु सिंह गौड़
- बेस्ट फील्डर – अनुराग पटेल
- बेस्ट कीपर – कुमार आर्यन
- बेस्ट कमेंट्री – राजेश त्रिपाठी, इमरान खान
- बेस्ट अंपायर – शैलेंद्र शर्मा, देवेंद्र रजक, इशाक खान, इलियास खान
- बेस्ट स्कोरिंग – विकास पटेल, शुभी लाला
आयोजन समिति को बधाई
कार्यक्रम का संचालन अब्दुल फिरोज खान एवं रितेश राय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मिनेंद्र डागा ने किया।
लाईन्स क्रिकेट क्लब के अखिलेश केडी नीरस, मुकेश नीरस, निहाल शर्मा, शानू खान, सूरज नीरस, शैलेंद्र शर्मा सहित पूरी टीम का आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।








