18 जनवरी को संतों की उपस्थिति में विराट हिंदू सम्मेलन झकनावदा में संपन्न होगा, नगर में निकलेगा भव्य चल समारोह

झाबुआ–जनता एक्सप्रेस लाइव से रमेश कुमार सोलंकी
पेटलावद/झकनावदा–हिंदू संगठनों के आह्वान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 18 जनवरी को झकनावदा में होने जा रहा है। विराट हिंदू सम्मेलन। इस सम्मेलन में सनातन धर्म की विशाल विभूतियां श्रृंगेश्वर धाम के गादिपति एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय सचिव महंत रामेश्वर गिरी महाराज, एवं पीपल खूंटा हनुमान धाम के गादीपति महंत दयाराम दास महाराज का सानिध्य एवं शुभाशीष, आशीर्वचनों का लाभ नगर वासियों को मिलेगा।
हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य हिंदुओं में धर्म के प्रति श्रद्धा बढे। धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा हो। धार्मिक समानता समरसता, एवं धर्म के प्रति सजकता हो।
संतो के पावन सानिध्य में भगवा ध्वज की हुई स्थापना
भगवा ध्वज की स्थापना श्रृंगैश्वर धाम के गादी पति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं प.पू. साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी मां ने ब्राह्मणों की उपस्थिति में ध्वज की पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रौपचार के साथ की की। साथ ही साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी मां ने देश में गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के लिए 27 अप्रैल 2026 को देश की 5000 तहसीलों में गौ रक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान को मूर्त रूप देने पर भी बल दिया। और साथ ही आव्हान किया है कि आप लोग अपने निजी काम छोड़कर उस दिन अधिक से अधिक संख्या में अपनी निकट की तहसील में पहुंचकर गौ माता की रक्षा हेतु तहसीलदार को ज्ञापन देवे।

व्यापक स्तर पर हो रही है। विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां
हिंदू सम्मेलन को लेकर हिंदू संगठनों बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, महाकाल मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा नगर में जगह-जगह भगवा ध्वज लगाए जा रहे हैं। हिंदू सम्मेलन में आव्हान हेतु महिला मंडल द्वारा पीले चावल घर घर जाकर रखे जा रहे हैं।और साथ ही निवेदन किया जा रहा है कि हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक लोग पधारे और धर्म का लाभ लेंवे। रात्रि में नगर में भक्ति भाव से परिपूर्ण कीर्तन किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अनाउंस किया जा रहा है। की अधिक से अधिक संख्या में लोग हिंदू सम्मेलन में पधारे। और धर्म लाभ लेवै।
नगर में चल समारोह निकाला जाएगा
नगर के शनि मंदिर से एक विशाल चल समारोह डीजे के साथ धर्म मय गीतों, भजनों, एवं गरबा रास के साथ महिला मंडल द्वारा निकाला जाएगा। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाकाल मंदिर पर जाकर संपन्न होगा।
हिंदू संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा सह भोज (नगर चौरासी) का होगा आयोजन
हिंदू सम्मेलन के अंत में हिंदू संगठनों एवं समाजसेवीयो द्वारा 17 गांवों के लोगों को को सह भोज करवाया जाएगा।







