बाबा मनसुखदास मेले में अधिक वसूली की शिकायत पर नगर परिषद सतर्क

संवाददाता शैलेंद्र गुप्ता
शाहपुर। नगर परिषद शाहपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगणों ने शाहपुर में आयोजित बाबा मनसुखदास मेले में व्यापारियों से जमीन टैक्स एवं लाइट–ट्यूबलाइट शुल्क की अधिक वसूली की शिकायतों को गंभीरता से संज्ञान में लिया। शिकायत मिलते ही नगर परिषद की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मेले में आए व्यापारियों से प्रत्यक्ष संवाद कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

नगर परिषद अध्यक्ष ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि मेले में किसी भी प्रकार की अनियमित अथवा अतिरिक्त वसूली स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यदि किसी प्रकार की समस्या या असुविधा उत्पन्न होती है तो वे सीधे नगर परिषद से संपर्क कर सकते हैं। इसी क्रम में अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया।
नगर परिषद द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से मेले में व्यापार करने आए व्यापारियों में संतोष देखा गया तथा परिषद की कार्यप्रणाली की सराहना की गई।







