राष्ट्रीय युवा दिवस पर बम्हौरीकलाँ विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

बम्हौरीकलाँ/गाडरवारा। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीकलाँ में विविध प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणापाणी (सरस्वती माता) एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष विधिवत पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन, युवाओं के प्रति उनके संदेश तथा राष्ट्र निर्माण में युवाशक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और सूर्य नमस्कार जैसे योग अभ्यास शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही। वातावरण देशभक्ति, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।








