स्टेट हाईवे-22 पर जलभराव बना जानलेवा, हादसों का खतरा बढ़ा
गाडरवारा–कामती रोड पर सड़क क्षतिग्रस्त, शीघ्र कार्रवाई की उठी मांग

गाडरवारा। शहरी क्षेत्र के गाडरवारा–कामती रोड स्थित स्टेट हाईवे क्रमांक 22 पर सोयाबीन प्लांट एवं स्टेशन बायपास के सामने मुख्य मार्ग पर भारी जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लंबे समय से सड़क पर पानी भरे रहने के कारण मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं और एक्सीडेंट हो रहे हैं।
गड्ढे नहीं दिखने से वाहन चालक परेशान
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों का कहना है कि सड़क पर पानी भरा होने से गड्ढे नजर नहीं आते, जिसके चलते दोपहिया वाहन, कारें और भारी वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खासकर रात के समय स्थिति और भी भयावह हो जाती है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग
इस गंभीर समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता पवन पटेल तथा कांग्रेस नेता अभिषेक पटेल द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कलावती व्यारे को ज्ञापन सौंपा गया।
जलनिकासी और सड़क मरम्मत की मांग
शिकायत पत्र में
- समुचित जल निकासी व्यवस्था,
- क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण,
- दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चेतावनी संकेतक बोर्ड और अस्थायी सुरक्षा उपाय लगाए जाने
की मांग की गई है।
बड़ी दुर्घटना की आशंका
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।
प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग
जनहित और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर स्थायी समाधान करने की मांग की है।







