गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 6 लाख की 10 चोरी की बाइक जब्त
गाडरवारा पुलिस ने 6 लाख की मोटरसाइकिलें की बरामद, अन्य जिलों की चोरी का भी खुलासा

गाडरवारा/नरसिंहपुर।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद वाहनों में प्रदेश के अन्य जिलों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं।
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्ध
दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना गाडरवारा पुलिस की दो टीमों द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
अलग-अलग पूछताछ में आरोपियों ने गाडरवारा एवं नर्मदापुरम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी
1. मनीष पिता सुखराम जाटव
उम्र – 26 वर्ष
निवासी – तिगवाँ चौकी सिहोरा, थाना गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर
2. धनंजय उर्फ छोटू कौरव पिता महेश कौरव
उम्र – 21 वर्ष
निवासी – ग्राम छैनाकछार, थाना डोंगरगांव, जिला नरसिंहपुर
3. उमेश पिता दीनदयाल कौरव
उम्र – 25 वर्ष
निवासी – ग्राम सिलहैटी, थाना डोंगरगांव, जिला नरसिंहपुर
बरामद मोटरसाइकिलें (जप्ती विवरण)
मनीष जाटव से जप्त—
- हीरो स्प्लेंडर – MP 49 ZF 9203
- बजाज प्लेटीना – MP 49 MG 4278
- हीरो पैशन प्रो – MP 05 ME 6370
- हीरो आई-स्मार्ट – MP 49 MR 0760
- हीरो स्प्लेंडर – MP 49 BA 5824
- बजाज CT 100 – MP 49 MM 1365
- बजाज प्लेटीना – MP 49 MU 1085
धनंजय उर्फ छोटू कौरव से जप्त—
- बजाज CT 100 – MP 05 MT 9510
- होंडा शाइन – MP 40 MT 7845
उमेश कौरव से जप्त—
- हीरो स्प्लेंडर – MP 49 MD 8970
चोरी की बाइक काटकर खेत में छिपाई
पूछताछ के दौरान आरोपी धनंजय उर्फ छोटू कौरव ने बताया कि उसने 21 दिसंबर 2025 की रात गाडरवारा स्थित मूनलाइट गार्डन के सामने कांच मंदिर के पास से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसे उसने उमेश कौरव को बेच दिया।
आरोपी उमेश ने बाइक को कटर मशीन से काटकर खेत में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
चोरी करने का तरीका
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी—
- बैंक, सब्जी बाजार, सार्वजनिक स्थान और शादी गार्डन को निशाना बनाते थे
- बिना लॉक खड़ी मोटरसाइकिलों की रेकी करते थे
- चोरी के बाद वाहनों को सूने इलाकों में कुछ दिनों तक छिपाकर रखते थे, ताकि पुलिस से बच सकें
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, गजराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, हरिशंकर बटके, राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, शिवकुमार नौरिया, परमानंद, संजय डोंगरे, आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, बालकृष्ण रघुवंशी, सुजीत बागरी, शिवम पटैल, दीपक राजपूत, ऐश्वर्य वेंकट, प्रदीप गुप्ता, सौरभ उत्तम, रामसिंह, महिला आरक्षक कुमुद पाठक एवं गीता अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।








