नरसिंहपुर: महिला की धारदार हथियार से हत्या, बेडरूम में मिला खून से सना शव; वारदात के बाद पति लापता
नरसिंहपुर के चरहाई इलाके में 50 वर्षीय लता सोनी की धारदार हथियार से हत्या। बेडरूम में मिला खून से सना शव, पति मनोज सोनी वारदात के बाद लापता।

नरसिंहपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चरहाई इलाके में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ 50 वर्षीय लता सोनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। महिला का शव घर की ऊपरी मंजिल के बेडरूम में खून से लथपथ अवस्था में मिला। वारदात का खुलासा रात 10 बजे हुआ, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बेडरूम में खून से सना पड़ा मिला शव
सूचना मिलते ही डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और आसपास से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
वारदात के बाद से पति लापता
कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे के अनुसार, घटना के समय घर में केवल महिला और उसके पति मनोज सोनी मौजूद थे। लेकिन वारदात के बाद से मनोज लापता है।
पुलिस उसकी तलाश तेज कर रही है और मान रही है कि मनोज के मिलने के बाद ही हत्या का मकसद और हत्यारे का पता चल सकेगा।
बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है
पुलिस के मुताबिक, लता सोनी अपने पति के साथ चरहाई क्षेत्र में रहती थीं, जबकि उनका बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था।
फोरेंसिक टीम की जांच जारी
घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर
- खून के नमूने
- हथियार के संभावित निशान
- कमरे की संरचना
का विस्तार से निरीक्षण किया।
हत्या को लेकर कई कोणों से जांच
पुलिस इस हत्या को लेकर निम्न बिंदुओं पर जांच कर रही है—
- पति-पत्नी के बीच संभावित विवाद
- पारिवारिक तनाव
- कोई बाहरी व्यक्ति घर में घुसा या नहीं
- वित्तीय या व्यक्तिगत कारण
फिलहाल पुलिस लापता पति को मुख्य कड़ी मानकर आगे बढ़ रही है, ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।







