शिक्षाविद स्व. मोहनलाल वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ विशाल सेवा-संस्कार कार्यक्रम
40 लोगों ने किया रक्तदान, पौधारोपण, बच्चों को गर्म कपड़े व अस्पताल में मरीजों को फल वितरण

अवधेश चौकसे, सालीचौका (नरसिंहपुर)।
सालीचौका में मंगलवार को शिक्षाविद, समाजसेवी और आदर्श शिक्षक के रूप में विख्यात स्वर्गीय श्री मोहनलाल वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि को समर्पित एक विशाल सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्मा परिवार, वृक्षमित्र संस्था और साईं श्रद्धा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने मानव सेवा, शिक्षा, सामाजिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को नई प्रेरणा दी।
सुबह 8 बजे सुंदरकांड, भजन और प्रार्थना के साथ हुआ शुभारंभ
स्थानीय D.K. पैलेस गार्डन में कार्यक्रम का आरंभ सुंदरकांड पाठ, हरि-कीर्तन और भक्ति भजनों के साथ हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे।
इसके बाद स्व. वर्मा के व्यक्तित्व, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान और समाज में उनके आदर्शों पर विचार-विमर्श सत्र हुआ।
मुख्य अतिथि— राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, अध्यक्षता— हरीश सिंह लोधी ने की
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोधा लोधी किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पटेल (गुड्डू भैया) रहे, जिन्होंने इस सेवा आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
अध्यक्षता अखिल भारतीय युवा लोधी राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश सिंह लोधी ने की।
दोनों अतिथियों ने वर्मा परिवार और आयोजन समितियों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
40 लोगों ने किया रक्तदान – सुरक्षित प्रक्रिया, सम्मान समारोह के साथ

स्व. वर्मा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 युवाओं, महिलाओं और नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
नरसिंहपुर से आई ब्लड कलेक्शन मोबाइल यूनिट की टीम— डॉ. प्रियंका, एम.एल. चौधरी और सहयोगियों ने रक्तदान प्रबंधन संभाला।
रक्तदाताओं को
✔ सर्टिफिकेट,
✔ मेडल,
✔ स्मृति चिन्ह
प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टीम ने रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक महत्व पर जागरूकता भी दी।
विद्यालयों में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, प्रेरक जागरूकता सत्र भी आयोजित
शासकीय प्राथमिक शाला बसुरिया और प्राथमिक शाला सालीचौका के बच्चों को वर्मा परिवार और समिति की ओर से गर्म स्वेटर, जैकेट और ऊनी कैप वितरित किए गए।
इसके साथ ही बच्चों के लिए—
- नियमित स्कूल जाने की प्रेरणा
- स्वच्छता का महत्व
- नशामुक्ति पर संदेश
- पर्यावरण संरक्षण
- शिक्षा के प्रति जागरूकता
जैसे विषयों पर छोटा प्रेरक सत्र भी आयोजित हुआ।
बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
अस्पताल में मरीजों को फल वितरण — मानव सेवा का संदेश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में भर्ती मरीजों को आयोजकों द्वारा फल, जूस और आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
अतिथियों ने मरीजों का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
स्व. मोहनलाल वर्मा के सपनों और दूरदृष्टि का स्मरण
अध्यक्षता कर रहे हरीश सिंह लोधी ने बताया कि—
“स्व. वर्मा शिक्षाविद ही नहीं, बल्कि दूरदृष्टि रखने वाले समाज सुधारक थे। उन्होंने नरसिंहपुर जिले के गन्ना उत्पादकों के लिए शुगर मिल स्थापित करने का बड़ा सपना देखा था। इसके लिए वे वित्त मंत्री अजय नारायण मुश्रान, विधायक साधना स्थापक, पंडित दीनदयाल ढिमोले, विधायक सुरेश राय और मंत्री दीवान चंद्रभान सिंह से मिलकर गंभीर प्रयास कर चुके थे।”
इस स्मरण से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
पौधारोपण— पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम
वृक्षमित्र संस्था के संयोजक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा—
“पेड़ केवल प्रकृति नहीं, जीवन हैं। स्व. वर्मा ने पर्यावरण प्रेम की जो सीख दी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।”
कार्यक्रम स्थल पर कदम-कदम पर पौधारोपण किया गया।
सहयोगियों का सम्मान— स्मृति चिन्ह भेंट
कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वालों—
- वरिष्ठ पत्रकार अवधेश चौकसे
- संयोजक योगेंद्र सिंह
- आशीष राय
- लोधा लोधी किसान महापंचायत टीम
- रानी अवंतीबाई लोधी समिति सदस्यों
को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विशेष उपस्थितियां
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे, जिनमें
शास्वत राय, अमरराज पटेल, गंगाराम वर्मा, अशोक सिलोकिया, रेवाराम राजपूत, सुनील राय, डॉ. मनीष वर्मा, जगदीश साहू, कपिल साहू, अमित राय, सूरज राय, पार्षद पवन शुक्ला, भाव सिंह वर्मा, लाल साहब वर्मा, के.के. वर्मा, तीरथ वर्मा, सरोज वर्मा सहित अनेक लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वर्मा परिवार ने व्यक्त किया आभार
वर्मा परिवार की ओर से संयोजक अनुराग वर्मा एवं
श्रीमती कमलेश वर्मा (महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय लोधी महासभा, भोपाल)
ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, सहयोगियों, पत्रकारों और समाजजनों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा—
“यह कार्यक्रम सिर्फ पुण्यतिथि नहीं, बल्कि स्व. वर्मा की शिक्षाओं और मानवीय मूल्यों को समाज में जीवित रखने का संकल्प है।”







