यूरिया न मिलने से किसानों ने परेशान होकर किया हंगामा, बाद में प्रशासन ने यूरिया देने का किया आश्वासन

करेली(पूजा मालवीय)। लंबे समय से किसान खाद और यूरिया के लिए करेली बेयर हाउस के चक्कर काट रहे है पर उनको यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। समय पर यूरिया न मिलने से किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। आज किसान सुबह 4 बजे से ही करेली बस्ती स्थित बेयर में लाइन लाइए हुए थे, परन्तु प्रशासन के निर्देशानुसार बेयर हाउस में सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके किसानों को ही यूरिया वितरित हो रहा है। किसानों का कहना है कि यदि सिर्फ ऑनलाइन पंजीयन करा चुके किसानों को ही यूरिया वितरित करना है तो किसानों को पहले सूचित करना चाहिए। हम सब लोग सुबह से ही बेयर हाउस में लाइन लाइए खड़े है यहां कोई सूचना भी नहीं लगी है। किसान उक्त प्रकरण के संबंध में तहसीलदार महोदय के समक्ष पहुंचे। इसके बाद सभी किसान अपनी मांग को लेकर आक्रोशित हो वेयर हाउस के सामने प्रदर्शन करने लगे, और करेली गाडरवारा रोड पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। स्थिति को बिगड़ता देख करेली थाना प्रभारी किसानों को समझने पहुंचे और यूरिया दिलवाने का आश्वाशन दिया, तब जाकर किसान भाइयों ने प्रदर्शन करना बंद किया।







