प्लीज अंकल ! कपड़े के थैले लेकर बाज़ार जाएं

भोपाल। बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली और लोगों से पॉलीथिन का पूरी तरह से बहिष्कार करने का संदेश दिया। विश्व पेपर बैग दिवस 12 जुलाई से प्रारंभ हुआ बच्चों का यह अभियान विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस 26 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान बच्चों ने टिकाऊ जीवन शैली और पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने सम्बंधी कई जागरुकता गतिविधियां कीं।
इसी तारतम्य में जब शारदा विद्या मंदिर, नीलबड़ के बच्चे रैली के रूप में सड़कों पर निकले तो लोगों ने पहले तो इसे सामान्य स्कूली रैली समझा, लेकिन बच्चों ने अपनी अपील से विशेष जागरूकता रैली बना दिया। रैली को “गो-ग्रीन” यानी पर्यावरण के अनुकूल बनें नाम दिया गया.

रैली के दौरान बच्चों ने लोगों को हाथ से बने पेपर बैग भी निःशुल्क वितरित किए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बच्चों की रैली बरखेड़ीकलां नीलबड़ मार्ग से मैंडोरी, स्वास्तिक कॉलोनी आदि मार्गों से होते हुए वापस स्कूल परिसर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में बच्चों ने रास्ते भर पॉलीथिन में भोजन सामग्री नहीं फेंकने, पन्नियों का उपयोग बंद करने और घर से कपड़े के शैले लेकर जाने की अपील की। बच्चों ने विक्रेताओं से कहा कि अंकल प्लीज! पॉलीथिन में सामग्री देना बंद करें। बच्चों की विनम अपील का लोगों ने समर्थन किया और अनुशासित रैली की सराहना की। पेपर बैग्स मिलने पर लोगों ने बच्चों को धन्यवाद भी दिया और कहा कि वह भी अब से सबको पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए आग्रह करेंगे।
इससे पहले बच्चों ने कलात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए पेपर बैग्स बनाने की गतिविधियां कीं। उन्हें प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में समझाया गया और बच्चों के अभिभावकों को भी कागज़ व कपड़े के थैलों जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों के उपयोग को प्रोत्साहित करने को कहा गया। रंग-बिरंगे बैनरों के साथ स्वनिर्मित पेपर बैग लिए बच्चे जब जीवंत रैली के रूप में बड़ों के सामने पहुंचे तो लोगों ने भी आस-पड़ोस में जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया।
इससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ गया। दैनिक जीवन में प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को रोकने और पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बच्चों ने पालीथिन हटाओ के नारे भी लगाए। बच्चों की रैली को सफल बनाने में शारदा विद्या मंदिर की शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। शारदा विद्या मंदिर की प्राचार्य शेफाली गौतम ने सभी से पॉलीथिन का उपयोग न करने और बच्चों के प्रयासों को सफल बनाने की अपील की.







