मध्य प्रदेश

तहसीलदार प्रियंका नेताम ने किया बूथों का निरीक्षण, एसआईआर कार्य की प्रगति देख दिए आवश्यक निर्देश

गाडरवारा में तहसीलदार प्रियंका नेताम ने बूथ 91, 92, 93, 111 और 112 का निरीक्षण कर एसआईआर कार्य की प्रगति जानी और निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

गाडरवारा। बुधवार को तहसीलदार प्रियंका नेताम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 91, 92, 93, 111 और 112 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसआईआर (Special Summary Revision) कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने एसआईआर से जुड़े दस्तावेज़ों, मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया, नए मतदाता पंजीकरण, विलोपन एवं सुधार कार्य की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई समयसीमा के अंदर पूर्ण हों।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में एसआईआर का कार्य समयबद्ध तरीके से जारी है, जिसके लिए आयोग द्वारा तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और मतदाता सूची को सटीक एवं अद्यतन रखा जाए।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!