अग्रवाल समाज गाडरवारा ने छत्तीसगढ़ के अमित बघेल के आपत्तिजनक बयान पर जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भगवान श्री अग्रसेन महाराज के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग

गाडरवारा (जिला नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश)।
अग्रवाल समाज गाडरवारा ने छत्तीसगढ़ राज्य में क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान श्री अग्रसेन महाराज के संबंध में की गई अभद्र और असंवेदनशील टिप्पणी के विरोध में गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।
समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) गाडरवारा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन की प्रमुख बातें
ज्ञापन में अग्रवाल समाज ने कहा कि —
“भगवान अग्रसेन महाराज भारतीय संस्कृति के ऐसे आदर्श पुरुष हैं, जिन्होंने समरसता, समानता, सेवा और अहिंसा का संदेश दिया। उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी पूरे समाज की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली है।”
समाज ने प्रशासन से निम्न मांगें रखीं —
1️⃣ छत्तीसगढ़ राज्य के क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल के आपत्तिजनक बयान की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
2️⃣ अग्रवाल समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले इस कृत्य पर विधिसम्मत दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
3️⃣ छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार से अनुरोध किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
समाज की अपेक्षा
समाज ने भरोसा जताया कि प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन को मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं संबंधित प्राधिकरणों तक अग्रेषित करेगा ताकि अग्रवाल समाज की आस्था और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
ज्ञापन में अग्रवाल समाज गाडरवारा के अध्यक्ष सहित कई समाजजनों की उपस्थिति रही।







