चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला यात्री का पैर, RPF जवान ने बचाई जान — देखें वीडियो
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चलती अमरावती एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान राजबहादुर सिंह की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया। देखें वीडियो।

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला
जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी अमरावती एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया।
सौभाग्य से मौके पर मौजूद आरपीएफ आरक्षक राजबहादुर सिंह ने तत्काल फुर्ती दिखाई और यात्री की जान बचा ली।
आरपीएफ जवान की सतर्कता से बची जान
घटना रात लगभग 9:20 बजे की है। जब ट्रेन चलने लगी, तभी कोच B1 पर चढ़ने की कोशिश कर रहे 46 वर्षीय निखिल जायसवाल, निवासी लखनऊ, का पैर फिसल गया।
वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गए। आसपास मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया तो ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान राजबहादुर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए निखिल को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यात्री बोला — “कुछ सेकंड की देरी होती तो जान चली जाती”
निखिल जायसवाल ने बताया कि ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका पैर अचानक फिसल गया था।
उन्होंने आरपीएफ जवान की तत्परता की सराहना करते हुए कहा —
“अगर वह कुछ सेकंड देर कर देते, तो मेरी जान जा सकती थी।”
हादसे में निखिल के पैर में हल्की चोट आई। आरपीएफ कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया और दूसरी ट्रेन से नागपुर के लिए रवाना किया।
वीडियो वायरल — यात्रियों ने की RPF जवान की तारीफ
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरपीएफ जवान की बहादुरी और तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों ने भी जवान राजबहादुर सिंह के त्वरित एक्शन की प्रशंसा की है।







