मुस्लिम समाज ने बच्चों के लिए लगाया मेडिकल कैंप

गाडरवारा । स्थानीय जामा मस्जिद परिसर में रविवार को मुस्लिम समाज द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जुवेर आलम, जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, पूर्व अध्यक्ष महमूद पहलवान सहित समाज के वरिष्ठ जनों की विशेष उपस्थिति में किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश और चिकित्सालय प्रभारी के दिशा-निर्देश पर डॉ. विजय ठगेले (मेडिकल ऑफिसर), मनीष यादव, (फार्मासिस्ट), श्रीमती किरण कोरी (स्टाफ नर्स), श्रीमती दीप्ति पंथी कोरी (ए.एन.एम.), श्रीमती सरोज प्रजापति (ए.एन.एम.) सहित
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाडरवारा की टीम ने आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। शिविर में बच्चों के रजिस्ट्रेशन का कार्य वसीम खान, राज ताजी, साजिद अंसारी द्वारा किया गया। निशुल्क दवा वितरण व अन्य कार्यो में अनीस ताजी, लकी अली, बबलू राइन, आमिर, अहफाज ,अनश खान सहित युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आयोजन कमेटी ने शिविर में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की
शहर और ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को लेकर आए और इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया । कार्यक्रम का संचालन इमरान ताजी व शाहबाज खान ने आभार प्रदर्शन किया । शिविर में लगभग 83 बच्चों को लाभ मिला । शिविर के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास के साथ सेवा और सहयोग का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहा ।







