चोरी के आरोपियो को 12 घंटे में गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी-दिनांक 22/10/2025 को फरियादी राजकुमार पटेल पिता श्री बलराम पटेल उम्र् 50 साल निवासी बोरतलाई थाना पथरौटा जिला नर्मदापुरम् द्वारा उसके खलियान से महिन्द्रा 585 DI XP PLUS कंपनी की लाल रंग की ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 05 जेडई 4387 तथा ट्रेक्टर की एक ट्राली कीमती 6,50,000 रुपये कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने बाबत् रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से थाना पथरौटा में अपराध क्रमांक 266/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम् श्री साईकृष्णा एस. थोटा (IPS) के एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन (ASP) तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी श्री बीरेन्द्र कुमार मिश्र (SDOP) के निर्देशन में पुलिस थाना पथरौटा द्वारा चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गया माल मशरूका पूर्ण रूप से बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की तलाश पतारसी हेतु मामूर मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधा







