सोहागपुर: तरंग होटल के सामने दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित कई घायल
नवलगांव निवासी सुनील रघुवंशी व मीना कहार ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

संवाददाता राकेश पटेल एक्का
सोहागपुर। नगर के तरंग होटल के सामने रविवार रात करीब 8:30 बजे दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई। घटना में महिला सहित कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
फरियादी सुनील कुमार रघुवंशी पिता स्व. मानसिंह रघुवंशी (36 वर्ष), निवासी नवलगांव थाना सोहागपुर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साढ़ू भाई सोमेश रघुवंशी (करनपुर) के साथ तरंग होटल के सामने खड़ा था। तभी गांव के ही रिश्तेदार सुरेंद्र रघुवंशी पिता गोपाल सिंह रघुवंशी अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
इसी दौरान सुरेंद्र की परिचित मीना कहार निवासी मारूपुरा भी मौके पर पहुंची और कुर्सी उठाकर सुनील के सिर पर वार किया। आरोप है कि मीना ने चप्पल से भी मारपीट की, जबकि सुरेंद्र के साथ आए अन्य लोगों ने भी हमला किया।
वहीं, काउंटर रिपोर्ट में मीना पति तेजराम कहार (32 वर्ष) निवासी मारूपुरा ने आरोप लगाया कि उसने 8–10 दिन पहले शराब दुकान के सामने सड़क किनारे पानी पाउच और खाद्य सामग्री की दुकान खोली थी। रविवार रात करीब 8:30 बजे सुनील रघुवंशी दुकान पर आया और माचिस मांगी। जब काम करने वाले लड़के अमित ने माचिस न होने की बात कही तो सुनील ने गाली-गलौज की और कहा – “माचिस नहीं रखते तो दुकान क्यों खोली है।”
मीना कहार ने जब बीच-बचाव किया तो सुनील ने उसे थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी।
दोनों पक्षों के घायल व्यक्तियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में उपचार किया गया है। पुलिस ने दोनों तरफ से मारपीट और गाली-गलौज का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







