इटारसी में पुलिस की तत्परता से गुम हुई बाइक मिली, मालिक ने जताया आभार
इटारसी सराफा बाजार के गोठी ज्वेलर्स के बाहर से गुम हुई बाइक (MP 05 MN 3089) को पुलिस ने तत्परता से ढूंढकर मालिक दिलीप पटेल तरारोडा को सुपुर्द किया। बाइक मालिक ने पुलिस का आभार जताया।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी के सराफा बाजार क्षेत्र में स्थित गोठी ज्वेलर्स के बाहर खड़ी एक बाइक अचानक गुम हो गई थी। वाहन का नंबर MP 05 MN 3089 (सुजुकी) बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की।
कुछ ही घंटों की जांच और तलाश के बाद पुलिस टीम ने गुम हुई बाइक को बरामद कर लिया। बाद में वाहन को उसके मालिक दिलीप पटेल (निवासी तरारोडा) के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने इस पूरे मामले में जिस तेज़ी और जिम्मेदारी से काम किया, उसकी सराहना हो रही है। पुलिस की यह तत्परता नागरिकों में भरोसा बढ़ाने वाली साबित हुई है।
वाहन मालिक ने जताया आभार
बाइक मिलने पर वाहन मालिक दिलीप पटेल ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“मैं पुलिस का दिल से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इतनी जल्दी मेरी गुम हुई बाइक ढूंढ निकाली। यह जनता के विश्वास को और मजबूत करता है।”
मुख्य बातें:
- स्थान: सराफा बाजार, इटारसी
- वाहन: सुजुकी बाइक MP 05 MN 3089
- मालिक: दिलीप पटेल, तरारोडा निवासी
- कार्रवाई: पुलिस ने बाइक ढूंढकर तत्काल सुपुर्द की
- परिणाम: मालिक ने पुलिस को धन्यवाद दिया








