नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 60 लीटर अवैध शराब जब्त, 200 किलो महुआ लहान किया गया नष्ट
नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्टेशनगंज में 60 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त और 200 किलो लहान नष्ट, आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज।

नरसिंहपुर। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” (Operation Eagle Claw) अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना स्टेशनगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की और महुआ लहान नष्ट किया।
कार्रवाई के दौरान जब्त सामग्री
- लगभग 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त
- करीब 200 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नयाखेड़ा में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी स्टेशनगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।
आरोपी का विवरण
- नाम: इमरती बाई चौधरी
- पता: ग्राम नयाखेड़ा, थाना स्टेशनगंज
- धारा: आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक रत्नाकर, उपनिरीक्षक सरोज रामसखा, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, कमलेश एवं महिला आरक्षक माया भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस का सख्त संदेश
नरसिंहपुर पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और विक्रय में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” के तहत आगे भी सघन जांच और कार्यवाही जारी रहेगी।
मुख्य बिंदु
- पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर कार्रवाई
- 60 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
- 200 किलो महुआ लहान नष्ट
- आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज
- स्टेशनगंज पुलिस की टीम को मिली सफलता