करेली विकासखंड अंतर्गत संकुल विद्यालय बधुवार के लेखापाल का हुआ विदाभिनंदन समारोह

संवाददाता पूजा मालवीय
करेली। करेली विकासखंड अंतर्गत राज्य का प्रथम ओ. डी. एस. निर्मल ग्राम के संकुल विद्यालय में कार्यरत ओम प्रकाश मिश्रा (लेखापाल) विगत माह अपनी अर्धवर्षिकी आयु पूर्ण कर 30 सितंबर को सफलतापूर्वक, निर्विवाद सेवा निवृत हो गए है।
उनके विदाभिनंद समारोह में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और संस्था के पूर्व प्राचार्य अनिल व्योहार, करेली विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद वर्मा, बी आर सी करेली प्रवेंद्र जाट, कन्या शाला आमगांव श्री पराशर जी, जे एस के आमगांव संजीव पांडे, शाला प्रभारी के एल चौधरी जी उपस्थित रहे,
समारोह में मंच संचालन महेंद्र सिंह राजपूत शिक्षक ने किया। संस्था की कक्षा 12 वीं की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी ने अपना उद्भोदन देते हुए श्री मिश्रा जी को उनकी सफल बेदाग सेवा निवृत होने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।
शिक्षक सुरेश मालवीय द्वारा संवेदना व्यक्त करने हेतु विदाई गीत प्रस्तुत किया। समारोह में शामिल अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में श्री मिश्रा जी को शुभकामनाएं दी और शाल श्रीफल देकर उनका अभिवादन किया। संकुल की ओर से समस्त शिक्षको द्वारा श्री मिश्रा जी को राम दरबार की पीतल प्रतिमा भेट की।
अंत में शाला प्रभारी श्री के एल चौधरी जी ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।







