नर्मदा किनारे गूंजेगी आदिवासियों की हुंकार — राजकुमार रघुवंशी ने की जनभागीदारी की अपील
8 अक्टूबर को नर्मदा किनारे गुप्ता ग्राउंड में आदिवासियों, किसानों और मजदूरों का गांधीवादी धरना-आंदोलन होगा। राजकुमार रघुवंशी ने जनता से बड़ी भागीदारी की अपील की।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम/सोहागपुर, 7 अक्टूबर 2025।
नर्मदा की पवित्र धरा पर अबकी बार सिर्फ लहरें नहीं, बल्कि आदिवासियों, किसानों और मजदूरों की आवाज गूंजेगी।
8 अक्टूबर को गुप्ता ग्राउंड, नर्मदापुरम में होने जा रहे गांधीवादी धरना-आंदोलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सोहागपुर क्षेत्र के लोकप्रिय जननेता राजकुमार रघुवंशी ने जनता से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने कहा —
“यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हमारी मिट्टी, जंगल और नर्मदा मां के अस्तित्व की लड़ाई है।
हम हिंसा नहीं करेंगे, लेकिन अब अन्याय के खिलाफ चुप भी नहीं रहेंगे।”
आदिवासी, किसान और मजदूर एकजुट
राजकुमार रघुवंशी ने बताया कि वर्षों से आदिवासी समाज और श्रमिक वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है।
“कभी उनकी जमीन छीनी गई, कभी रोजगार छिना, अब उनके घर और बस्तियां उजाड़ने की तैयारी है।”
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग गांधीवादी तरीके से अपने अधिकारों की आवाज उठाएं।
गांव-गांव में गूंज रही है रघुवंशी की अपील
सोहागपुर से लेकर नर्मदापुरम तक हर गांव में राजकुमार रघुवंशी की अपील चर्चा का विषय बनी हुई है।
कई गांवों से किसानों, युवाओं और महिलाओं के जत्थे कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है —
“राजकुमार भैया हमेशा हमारे सुख-दुख में खड़े रहते हैं, अब उनकी बात कौन न मानेगा।”
शांति और अनुशासन के साथ आंदोलन
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा।
इसका उद्देश्य शासन-प्रशासन तक आदिवासी और किसान वर्ग की वास्तविक समस्याओं को पहुंचाना है।
“हमारा बस इतना कहना है — हमारा हक हमें मिलना चाहिए,”
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा।
एक आवाज, एक लक्ष्य — नर्मदा की रक्षा, जनाधिकार की रक्षा
अब पूरे क्षेत्र में एक ही नारा गूंज रहा है —
“नर्मदा किनारे उठेगा आदिवासियों का हुंकार, और साथ खड़ा होगा पूरा क्षेत्र।”
किसी को आंदोलन से जुड़ी जानकारी या सहायता चाहिए तो संपर्क करें:
📞 राजकुमार रघुवंशी सोमनाथ (किसान–मजदूर–आदिवासी नेता)
👉 7869717160 | 91318 76726







