विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक में संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
नर्मदापुरम में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न — शस्त्र पूजन की समीक्षा, संगठन विस्तार, नई नियुक्तियाँ और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा। अनुरुद्ध चंसौरिया बने जिला प्रचार प्रसार प्रमुख।

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक गल्ला मंडी के पास स्थित शारदा मिल नर्मदापुरम में संपन्न हुई। बैठक में पूर्ववर्ती कार्यक्रमों की समीक्षा, शस्त्र पूजन सहित अन्य धार्मिक आयोजनों पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा बनाते हुए संगठन का विस्तार किया गया और कई पदों पर नए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।
संगठन विस्तार और नई जिम्मेदारियाँ
बैठक में इटारसी नगर से अनुरुद्ध चंसौरिया को विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुरम जिला प्रचार प्रसार प्रमुख नियुक्त किया गया।
अनूप तिवारी को मंदिर अर्चक पुरोहित आयाम का जिला प्रमुख,
महेश वालेचनी को इटारसी प्रखंड अध्यक्ष,
सत्या चौहान को नर्मदापुरम नगर संयोजक का दायित्व दिया गया।
साथ ही,
- प्रदीप दायमा को बजरंग दल जिला सह संयोजक
- पवन सिंह को जिला सुरक्षा प्रमुख
- गणेश यादव को ग्रामीण प्रखंड मंत्री
- नीलेश मीना को नगर सुरक्षा प्रमुख
- नीता पटेल को मातृशक्ति नगर संयोजिका
- विक्रम पासी को नगर सह गौरक्षा प्रमुख
बनाया गया।
बैठक में हुई मुख्य बातें
बैठक में प्रांत सह मंत्री व विभाग पालक आदरणीय जितेंद्र सिंह चौहान तथा नवनियुक्त विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा —
“हमें जिला, प्रखंड और खंड स्तर तक समितियां एवं टोली गठन पर जोर देना होगा।
गौरक्षा विभाग ‘गोपाष्टमी’ का पर्व किसानों या गौशालाओं में मनाए,
वहीं बजरंग दल 30 अक्टूबर को हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करे।”
विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर ने कहा —
“सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है।
बिना प्रशिक्षण कार्य में कमी दिखाई देती है,
दायित्वबोध प्रशिक्षण उपरांत ही प्राप्त होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि
“हर तीन माह में प्रखंड एवं खंड स्तर पर बैठक सुनिश्चित की जाए।
सोशल मीडिया पर अनावश्यक बहस से बचें और टोली के रूप में संवाद स्थापित करें।”
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में प्रमुख रूप से —
प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर,
जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष दुबे,
जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत,
जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह राजपूत,
जिला संयोजक नितिन मेषकर,
जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव,
गौरक्षा प्रमुख दिनेश कीर,
सिवनीमालवा नगर मंत्री सुशील गौहर,
मातृशक्ति नगर संयोजिका राधा विश्वकर्मा,
दुर्गावाहिनी नगर संयोजिका रानू रैकवार,
बलराम विश्वकर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।







