प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुँचे इटारसी-सुखतवा, छिंदवाड़ा में प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भोपाल से इटारसी होते हुए छिंदवाड़ा पहुँचे। उन्होंने बच्चों की मौत के मामले में परसिया गाँव के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और धरना स्थल व अस्पताल जाकर स्थिति जानी।

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
भोपाल/इटारसी/छिंदवाड़ा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी आज भोपाल से इटारसी के रास्ते सुखतवा पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत जिला कांग्रेस अध्यक्ष नर्मदापुरम शिवाकांत (गुड्डन) पांडेय और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा ने किया।
इसके बाद श्री पटवारी ने दोनों नेताओं के साथ छिंदवाड़ा के परसिया का दौरा किया, जहाँ हाल ही में बच्चों की मौत की दुखद घटना के बाद वे पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे।
प्रभावित परिवारों से संवेदना व्यक्त
परिवारों से मुलाकात के दौरान जीतू पटवारी ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि —
“यह अत्यंत दुखद घटना है। कांग्रेस पार्टी हर संभव मदद और न्याय के लिए परिवारों के साथ खड़ी है।”
धरना स्थल पर हुई भागीदारी
परसिया दौरे के बाद श्री पटवारी ने छिंदवाड़ा में चल रहे धरना आंदोलन में भी भाग लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ को बुलंद करना कांग्रेस की प्राथमिकता है।
अस्पताल में भर्ती बच्चों से की मुलाकात
इसके उपरांत जीतू पटवारी नागपुर के अस्पताल पहुँचे, जहाँ सीरप पीने से गंभीर बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बच्चों की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
नेताओं की रही सक्रिय उपस्थिति
पूरा दौरा नर्मदापुरम जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय,
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय शर्मा,
इटारसी कांग्रेस नेता ओम सेन और कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।