एन.ई.एस. शिक्षा महाविद्यालय में संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता — शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीम विजेता बनी
एन.ई.एस. शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शासकीय विधि महाविद्यालय, नर्मदापुरम की टीम विजेता बनी। एलएलबी छात्र विन जी जोसेफ का चयन राज्य एवं वेस्ट ज़ोन बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए हुआ।

संवाददाता सनी लालवानी
नर्मदापुरम।
एन.ई.एस. शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शासकीय विधि महाविद्यालय, नर्मदापुरम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के एल.एल.बी. तृतीय वर्ष के छात्र विन जी जोसेफ ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और दृढ़ संकल्प के दम पर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
विन जी जोसेफ का चयन राज्य एवं वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता के लिए
प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर विन जी जोसेफ का चयन अब राज्य स्तरीय बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता (इंदौर, मध्यप्रदेश) तथा यूनिवर्सिटी वेस्ट ज़ोन प्रतियोगिता (ग्वालियर, मध्यप्रदेश) के लिए किया गया है।
यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे नर्मदापुरम संभाग के लिए गर्व का विषय बनी है।
प्राचार्य डॉ. कल्पना भारद्वाज ने दी बधाई
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कल्पना भारद्वाज ने छात्र विन जी जोसेफ को शुभकामनाएँ देते हुए कहा —
“हमारे छात्र विन जी जोसेफ ने न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे नर्मदापुरम संभाग का नाम रोशन किया है।
यह सफलता विद्यार्थियों की खेल भावना और कठोर परिश्रम का परिणाम है।”
खेल विभाग ने व्यक्त की प्रसन्नता
विभागाध्यक्ष एवं खेल प्रभारी ने कहा कि —
“ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी संस्थान के गौरव को बढ़ाते हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. हरिप्रकाश मिश्रा ने सभी शिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि —
“टीमवर्क और निरंतर प्रोत्साहन से ही यह सफलता संभव हो सकी है। आने वाले समय में हमारे विद्यार्थी और भी उच्च स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।”