क्राइममध्य प्रदेश

कौन है वो डॉक्टर जिसने लिखी जानलेवा Coldrif सिरप? 11 बच्चों की मौत से हिला मध्य प्रदेश, डॉक्टर गिरफ्तार

Coldrif सिरप से 11 बच्चों की मौत के बाद बड़ा एक्शन, डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार — कंपनी और प्रशासन पर भी गिरी गाज

छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। एक साधारण सर्दी-खांसी की दवा “Coldrif कफ सिरप” अब मौत का सिरप बन गई है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इस सिरप के सेवन से 11 मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

जाँच में सामने आया कि यह दवा स्थानीय डॉक्टर प्रवीण सोनी द्वारा लिखी गई थी। शनिवार देर रात पुलिस ने उन्हें परासिया क्षेत्र के राजपाल चौक से गिरफ्तार कर लिया।

डॉक्टर और कंपनी पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

जांच में पता चला कि डॉक्टर सोनी ने अपने पर्चे में Coldrif सिरप बच्चों के लिए लिखा था। अब उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 276, 105 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 27A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इन धाराओं के तहत एक साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।

सरकार ने पूरे प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है।

तमिलनाडु की फैक्ट्री तक पहुंची जांच

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडेय ने बताया कि यह सिरप कांचीपुरम (तमिलनाडु) स्थित श्रेषन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी द्वारा निर्मित की गई थी।
राज्य सरकार ने अब तमिलनाडु प्रशासन को पत्र लिखकर फैक्ट्री की जांच कराने की मांग की है।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में दवा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। सिरप के सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौतों की असली वजह क्या थी।

स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बयान

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा —

“फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मौतें केवल सिरप के कारण हुईं या अन्य कारणों से। जांच जारी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।”

सरकार ने मृतक बच्चों के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

परिजनों का आरोप

मृत बच्चों के परिजनों ने बताया कि सिरप पीने के कुछ घंटों बाद ही उल्टी, बेहोशी और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई थी।
स्थानीय लोगों ने इसे “दवा माफिया की लापरवाही” बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मुख्य बिंदु एक नजर में

  • Coldrif सिरप से 11 बच्चों की मौत
  • डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार
  • कंपनी श्रेषन फार्मास्यूटिकल्स पर FIR
  • सिरप की बिक्री पर प्रदेशभर में रोक
  • तमिलनाडु की फैक्ट्री पर जांच शुरू

ग्रेट इंडियन सेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!