माँ बीजासेन दरबार में भंडारा 6 अक्टूबर को — भक्तों से की गई विशेष अपील
गाडरवारा के माँ बीजासेन दरबार कौड़िया रोड में 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी भंडारा, समिति ने भक्तों से कन्याओं सहित आने की अपील की।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। माँ बीजासेन दरबार कौड़िया रोड स्थित मंदिर परिसर में महाप्रसादी भंडारा का आयोजन आगामी 6 अक्टूबर (सोमवार) को दोपहर 12 बजे से माई की इच्छा तक किया जाएगा। इस आयोजन का संचालन माँ बीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति, कौड़िया रोड द्वारा किया जा रहा है।
समिति ने नगर के सभी धर्मप्रेमी भक्तों, श्रद्धालुओं और मातृभक्तों से आग्रह किया है कि वे भंडारा महाप्रसादी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
आयोजकों ने विशेष रूप से कहा है कि श्रद्धालु अपनी कन्याओं को साथ लेकर आएँ और इस पुण्य अवसर का लाभ प्राप्त करें।
दरबार में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जहाँ भक्तजन भक्ति, सेवा और प्रसाद वितरण के माध्यम से माता रानी की कृपा प्राप्त करते हैं।