जवाहर कृषि उपज मंडी समिति गाडरवारा में भावांतर योजना पर हुई बैठक, किसानों को दी गई विस्तृत जानकारी

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। जवाहर कृषि उपज मंडी समिति में शनिवार को भावांतर भुगतान योजना (सोयाबीन) वर्ष 2025-26 के प्रचार-प्रसार और किसानों को जागरूक करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक मंडी के सभा कक्षा में आयोजित की गई, जिसमें भार साधक अधिकारी, एसडीएम कलावती ब्यारे, मंडी सचिव राम सेवक गुमास्ता, किसान प्रतिनिधि, मंडी व्यापारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 में सोयाबीन फसल के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की जा रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को उनके उत्पाद के उचित मूल्य की गारंटी दी जाएगी।
मंडी प्रशासन ने किसानों को योजना से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारियाँ प्रदान कीं—जैसे कृषक पंजीयन प्रक्रिया, विक्रय प्रणाली, तथा योजना से किसानों को मिलने वाले लाभ। बैठक के दौरान किसानों के सुझाव भी लिए गए और स्थानीय गल्ला व्यापारियों से भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर किसान संघ अध्यक्ष, ग्रेन मर्चेंट्स व दाल मिलर्स एसोसिएशन, अन्नपूर्णा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा मंडी के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य किसानों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाना एवं पारदर्शी व्यापार प्रणाली को बढ़ावा देना रहा।








