दीनदयाल रसोई में गरीबों को मिल रहा 5 रुपए में भोजन

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका के सहयोग से शहर में 2 सितंबर से दीनदयाल रसोई योजना का,संचालन खाटू श्याम रसोई सिटी थाने के बाजू में जा रहा है।जिसके माध्यम से जरुरतमंदो को सिर्फ पांच रूपये में भोजन की सुविधा दी जा रही है ।
खाटू शयाम रसोई के प्रभारी नितिन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे से रसोई प्रारंभ होती है और दोपहर 3 बजे तक चलती है, गरीबों को पांच रुपए में भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमें शहर के निर्धन गरीब वर्ग के व्यक्ति इसका लाभ ले रहे हैं।
उक्त योजना को समाज सेवी एवं इस संस्था के अध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर शालिनी यादव संस्था, प्रभारी नितिन वर्मा, विक्रम सिंह भाट, यश ठाकुर, सिद्धार्थ चौधरी, की देख रेख में संचालित कर सेवा प्रदान कर रहे हैं। वहीं खाटू श्याम रसोई निशुल्क भोजन प्रदान करती आ रही है और कोरोना आपदा काल में खाटू श्याम रसोई के माध्यम से घर-घर भोजन पहुंचाया गया था।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में भी नित भोजन उपलब्ध कराया था। खाटू श्याम रसोई के माध्यम से जिनके घर में कोई मृत्यु शोक होता है, उनके निवास पर 25 व्यक्तियों को भोजन टिफिन दिया जाता है। मालूम हो की पूरी दुनिया में कोरोना की प्राकृतिक आपदा के समय भी इस संस्था के द्वारा जरूरतमंद गरीबों के साथ ही शहर भर में लोगों को घरों घर भोजन पहुंचाने की सेवा भी की जा चुकी है