मध्य प्रदेश
मंडीदीप में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का समापन, सफाई मित्रों का सम्मान

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। 2 अक्टूबर 2025 को नगर पालिका मंडीदीप द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, सीएमओ श्री प्रशांत जैन, स्वच्छता निरीक्षक श्री जावेद खान, नोडल अधिकारी श्री सतीश उजालिया व सहायक नोडल मयूर के मार्गदर्शन में सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उनके कार्यों की सराहना की गई और शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु संवाद हुआ। कार्यक्रम में पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभियान के तहत नागरिकों से प्लास्टिक का उपयोग न करने, नदियों-तालाबों में पॉलिथीन न डालने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का संदेश दिया गया।