मध्य प्रदेश
नरसिंहपुर की नई कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने संभाला कार्यभार
पदभार ग्रहण करने से पहले नरसिंह भगवान मंदिर में किए दर्शन

नरसिंहपुर (Madhya Pradesh News): नरसिंहपुर जिले की नई कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्रीमती सिंह वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
पूर्व पदस्थापना
पदभार ग्रहण करने से पूर्व वह वि. क. अ. सह श्रम आयुक्त, इंदौर में पदस्थ थीं। उनके आगमन पर पूर्व कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
स्वागत समारोह
पदभार ग्रहण अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण से पहले मंदिर दर्शन
विशेष बात यह रही कि पदभार संभालने से पूर्व श्रीमती रजनी सिंह ने नरसिंहपुर नगर के प्रसिद्ध मंदिर श्री नरसिंह भगवान जी के दरबार में पहुंचकर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद ही उन्होंने औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला।