मध्य प्रदेश
रोटरी क्लब गाडरवारा ने सांसद व मंत्री का जताया आभार, अस्पताल को मिली सौगातें

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। रोटरी क्लब गाडरवारा की बहुप्रतीक्षित मांग को राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा और मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने मूर्त रूप दिया। इसके अंतर्गत गाडरवारा सिविल अस्पताल को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
अस्पताल को मिली सौगातें
- मरीजों के लिए दो डायलिसिस मशीनें
- ब्लड बैंक स्टोरेज फ्रिज
- अस्पताल परिसर में टीन शेड
- मानव सेवा संघ को वाटर कूलर
- मरीजों की सुविधा हेतु पांच सीमेंट बेंच
ये सभी सुविधाएं रोटरी क्लब गाडरवारा के निवेदन और सहयोग से जनसेवार्थ प्रदान की गई हैं।
आभार व्यक्त किया गया
सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाडरवारा के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए सांसद व मंत्री का आभार जताया।
कार्यक्रम का संयोजन रोटेरियन मनोज राय (पूर्व अध्यक्ष) ने किया, वहीं स्वास्थ्य समिति चेयरमेन रोटेरियन महेश रधुवंशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।