गाडरवारा किसान आंदोलन 2025: मूंग भुगतान, सोयाबीन समर्थन मूल्य और मुआवजा को लेकर किसानों का प्रदर्शन

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ तहसील इकाई गाडरवारा के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों किसान पलोटन गंज में एकत्र हुए और सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद किसान जुलूस की शक्ल में अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पहुंचे और एसडीएम कलावती ब्यारे के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
किसानों की प्रमुख मांगें
- मूंग फसल का भुगतान – शेष किसानों को अभी तक उनकी मूंग फसल का भुगतान नहीं मिला है। किसानों ने जल्द भुगतान की मांग की।
- सोयाबीन समर्थन मूल्य – मंडियों में सोयाबीन की खरीदी 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल से कम दाम पर न की जाए।
- अतिवृष्टि से नुकसान का मुआवजा – भारी बारिश से हुई फसल क्षति का किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
- बिजली विभाग की कार्रवाई पर रोक – किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग फर्जी प्रकरण दर्ज कर रहा है, जिसे तत्काल बंद किया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
धरना स्थल पर किसानों ने कहा कि यह प्रदर्शन किसानों की आवाज को बुलंद करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया है। यदि शासन-प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान समय पर नहीं किया तो वे आंदोलन तेज करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ का आग्रह
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने प्रदेश शासन और प्रशासन से आग्रह किया है कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि किसानों को आर्थिक और मानसिक संकट से राहत मिल सके।







