गोटेगांव पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, समाजसेवी मुलायम सिंह पटेल के परिवार से की भेंट
मुख्यमंत्री ने श्रीमती यशोदा पटेल के निधन पर व्यक्त की संवेदना, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गोटेगांव (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुँचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ समाजसेवी मुलायम सिंह पटेल के परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिवार की पूज्य माता जी श्रीमती यशोदा पटेल के दुखद निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने परिवार के सभी सदस्यों से भेंट कर दुख साझा किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने श्रीमती यशोदा पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, सरदार सिंह पटेल, परिवहन एवं शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक महेंद्र नागेश, जिला भाजपा अध्यक्ष रामसनेही पाठक सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा जबलपुर संभागायुक्त धनंजय सिंह भदौरिया, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना, डीएफओ महेंद्र सिंह उईके, अधिकारी-कर्मचारी और वरिष्ठ नागरिक भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।