शाबाश इटारसी पुलिस : व्यापारी की चोरी हुई 55 इंच एलईडी टीवी मिनटों में बरामद, आरोपी गिरफ्तार
इटारसी न्यूज़ : सूझबूझ और तत्परता से पुलिस ने दिखाई कार्यकुशलता, व्यापारी को नहीं लगी भनक

इटारसी ( सनी लालवानी)। शहर की पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेजी और सतर्कता का परिचय दिया। सिंधी कॉलोनी निवासी व्यापारी विनोद कुमार राचंदानी के घर से चोरी हुई 55 इंच की एलईडी टीवी को पुलिस ने कुछ ही मिनटों में बरामद कर लिया। खास बात यह रही कि व्यापारी को चोरी की भनक तक नहीं लगी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपी को पकड़ लिया और टीवी वापस दिला दी।
व्यापारी को नहीं लगी भनक
व्यापारी श्री राचंदानी ने बताया कि उनके यहां से चोरी हुई एलईडी टीवी की कीमत लगभग ₹72,500 है। सुबह उनके घर से टीवी चोरी हो गई थी, मगर उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं लग पाई थी।
पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
सूचना मिलते ही इटारसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और चोरी की गई एलईडी टीवी बरामद कर व्यापारी को सुरक्षित सौंप दी। व्यापारी ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि समय रहते पुलिस ने उन्हें बड़ी हानि से बचा लिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को अपने शिकंजे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।