क्राइममध्य प्रदेश
ऑपरेशन ईगल क्लॉ की धमाकेदार सफलता: गोटेगांव में शराब माफियाओं की गाड़ी समेत धरपकड़
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो वाहन से 350 पाव देशी और 235 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की। दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

गोटेगांव/नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन ईगल क्लॉ (OPERATION EAGLE CLAW) के तहत गोटेगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर से मिली सूचना पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
- अनिल ठाकुर, निवासी झौतेश्वर
- महेन्द्र ठाकुर, निवासी धूमा
आरोपियों के कब्जे से 350 पाव देशी शराब, 235 पाव अंग्रेजी शराब (कुल कीमत लगभग ₹75,000) एवं एक बोलेरो वाहन (कीमत लगभग ₹10 लाख) जब्त किया गया। रविवार दोपहर 3 बजे वैधानिक कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।