मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद प्रदेश अध्यक्ष का इटारसी स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद माहिर शुक्रवार को भोपाल से जबलपुर अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना होते समय इटारसी पहुंचे।
इटारसी स्टेशन पर परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अथर ख़ान,ज़िला उपाध्यक्ष इमाम शाह और नगर अध्यक्ष शेख रमज़ान के नेतृत्व में उनका पुष्पगुच्छ देकर,पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।हाजी मोहम्मद माहिर ने सभी साथियों से मुलाकात की और संगठन के कार्यों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के उत्थान और विकास में परिषद की भूमिका पर विचार साझा किए।साथ ही उन्होंने प्रादेशिक स्तर पर भोपाल में होने वाले परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हम इस आयोजन के जरिये समाज में जागरूकता लाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हम उन लोगों का परिचय लेंगे,जो दहेज़ जैसी बीमारी से समाज को दूर रखते हुए एक नए समाज का निर्माण कर सकें।
आश्चर्य की बात है कि हमें बड़ी संख्या में लड़कों के बायोडाटा प्राप्त हो रहे हैं।जिसमें लड़कियों के बायोडाटा ना के बराबर प्राप्त हुए हैं,जो ये दर्शाता है की अभी भी लड़कियों के परिवार की सोच में बदलाव नाम मात्र का है हमें इस सोच में परिवर्तन लाना ज़रूरी हैं।
इटारसी स्टेशन पर अल्प समय के आयोजन में शेख शकील,आमिर ख़ान मोहम्मद इमरान,सोहेल ख़ान,नाहिद ख़ान,अरबाज़ ख़ान,शेख इमरान,सोहागपुर टीम से निजामुद्दीन ख़ान, शब्बीर भाई,अज़हर ख़ान,शफीक ख़ान,सहित अनेक साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान परिषद के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।








