क्राइममध्य प्रदेश
नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी सफलता: “OPERATION EAGLE CLAW” में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, तीन गिरफ्तार
नरसिंहपुर पुलिस ने OPERATION EAGLE CLAW के तहत अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 200 लीटर महुआ शराब जब्त की।

नरसिंहपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस ने जिले में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ “OPERATION EAGLE CLAW” के तहत बड़ी कार्रवाई की। अभियान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 200 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
करेली थाना की कार्रवाई:
- बबलू कुचबंदिया, ग्राम इमलिया – 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त।
- दीपेश उर्फ दीपू कुचबंदिया, ग्राम जौहरिया – 74 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त।
मुंगवानी थाना की कार्रवाई:
- मनीष ठाकुर, ग्राम बरहटा, मुडिया – 66 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त।
तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका:
- थाना प्रभारी करेली संधीर चौधरी
- थाना प्रभारी मुंगवानी संजय सूर्यवंशी और उनकी टीम ने अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नरसिंहपुर पुलिस की अपील:
- युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हमारी प्राथमिकता है।
- अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिलने पर तुरंत निकटतम थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
- बच्चों और आसपास के लोगों पर निगरानी रखें।
संदेश: “नशे से दूरी, है ज़रूरी”