खेलमध्य प्रदेश

सिवनी मालवा में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर 11वां विशाल इनामी आम दंगल सम्पन्न

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

सिवनी मालवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा युवा नेता रोहित कुचबंदिया के प्रयासों से सिवनी मालवा में 11वां विशाल इनामी आम दंगल कुश्ती संपन्न हुआ। यह आयोजन खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने और पहलवानों को मंच प्रदान करने वाला रहा।

दंगल का शुभारंभ और मुख्य अतिथि

दंगल का उद्घाटन लोकप्रिय विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह मंडलोई, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण अवस्थी, भाजपा नेता विजय कुचबंदिया, विवेक साध, रोनी साध, सौरभ अग्रवाल, रामकिशन चौहान सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

सिवनी मालवा

प्रतियोगिता और विजेताओं का विवरण

दंगल में कुल 56 कुश्तियां हुईं, जिसमें 19 विजेता पहलवान और उपविजेता रहे। सभी पहलवानों को ₹1,100 से ₹15,000 तक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख विजेताओं में शामिल हैं:

  • मुकेश पाटिल (महाराष्ट्र) – विजेता ₹15,000
  • भोलू (सिवनी मालवा) – विजेता ₹11,000
  • रजत (दिल्ली) – विजेता ₹11,000
  • हंस (हरियाणा) – विजेता ₹12,000

साथ ही उपविजेताओं को भी पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

आयोजन में सहयोग और समाजिक सहभागिता

सिवनी मालवा

दंगल को सफल बनाने में विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह मंडलोई, समाजसेवी कमल पाल, विजय कुचबंदिया, रोनी साध, सौरभ अग्रवाल, विकास सोनी, रामकिशन चौहान, नरेंद्र चौहान सहित अनेक सहयोगियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

युवा नेताओं का संदेश

भाजपा युवा नेता रोहित कुचबंदिया ने कहा –
“हमारा उद्देश्य है कि सिवनी मालवा के हर मोहल्ले से युवा पहलवान निकलें। कुश्ती सेहत और अनुशासन सिखाती है और क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करती है। अगले वर्ष और बड़े स्तर पर दंगल कराया जाएगा।”

दंगल के दौरान दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और युवा पहलवानों ने अपना कौशल प्रदर्शित किया। इस आयोजन ने खेल को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र में सामाजिक एकता और उत्साह का संदेश भी दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!